Wednesday, 7 December 2011

सैयां नैनों की भाषा समझें ना

आजकल सोनी चैनल पे एक सीरियल देख रही हूँ ,'' कुछ तो लोग कहेंगे''...... पाकिस्तानी नोवेल धूप किनारे पर based ,, थोडा रोचक सा लगने लगा है...बेशक वास्तविकता से थोडा अलग है अभी पर अंत क्या रहेगा,,जानना यक़ीनन चाहूंगी मैं.. उसी का एक विडियो यहाँ पोस्ट कर रही हूँ....आवाज़,सुर और लफ्ज़ दोनों अच्छे हैं...सोचा,क्यूँ न ब्लॉग पे शेयर किया जाये

4 comments:

  1. मुझे यह नहीं रुचता... दोनों ओवर एक्टिंग करते हैं... और इसका विज्ञापन तो दिमाग ख़राब कर देता है "क्या सलोनी की दी ही टी-शर्ट आज अमर पहनेगा ?" ये क्या तरीका है विज्ञापन का ?

    (ऊपर नाम बदल दिए गया हैं, दरअसल मुझे नाम याद नहीं है)

    ReplyDelete
  2. हाँ.कुछ चीज़ें अजीब हो सकती है,जो विज्ञापन बताया आपने,मुझे भी वाहियात लगा था पर ठीक है...अपनी अपनी पसंद होती है :)

    ReplyDelete